ग्लोबल चैस लीग डे-5 : त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की बढ़त बरकरार, आख़िरकार गुकेश भी जीते
19/12/2025 - मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में शुरू हुई टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग के डबल राउंड रॉबिन में पाँच मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन मुकाबलों के बाद त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है। इस बढ़त का बड़ा श्रेय जाता है उनके आइकन बोर्ड पर खेलने वाले अलिरेज़ा फ़िरूज़ा को, जिन्होंने अभी तक अपनी सभी 5 बाज़ियाँ जीतकर टीम को शीर्ष पर बनाए रखा है। त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने अपग्रेड मुंबई मास्टर्स को हराकर 12/15 अंक अर्जित कर लिए हैं और छठे दिन से ये सभी टीमें आपस में फिर एक-एक मुकाबले खेलती नज़र आने वाली हैं। वहीं विश्व चैंपियन डी. गुकेश और भारत के शीर्ष खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी की टीम अल्पाइन एसजी पाइपर्स को भी प्रतियोगिता की पहली जीत मिल ही गई है और अब वे ज़ोरदार वापसी की उम्मीद रखेंगे। आज की बाज़ियाँ दिन में 3:30 बजे से शुरू हुई हैं और जल्द ही हमें शानदार शतरंज देखने को मिलेगा। फोटो : आदित्य रॉय सूर, ग्राफ़िक : Tech Mahindra Global Chess League.